हमारे ज़िन्दगी में एक शिक्षक ( Bareilly Teacher)का किरदार बहुत अहम होता है। पहली पाठशाला मां की गोद होती है और फिर वो अपने जिगर के टुकड़े को शिक्षक के हवाले कर देती है और वो शिक्षक अपने विद्यार्थी को दुनिया में आगे बढ़ना सिखाता है। शिक्षक बच्चे के अंदर सीखने की लगन, चीज़ो को जानने की जुस्तुजू और जीवन में आगे बढ़ने का जज़्बा पैदा करता है। विद्यार्थी किसी भी देश का भविष्य है। और देश के भविष्य को उज्जवल बनाने का काम कर रहीं हैं एक ऐसी ही शिक्षिका। जिनका नाम है दीपमाला (deepmala inspirational story) ।आज हम आपके लिए ऐसी ही एक शिक्षिका दीपमाला की कहानी लाये हैं जो न केवल आपको प्रेरणा देगी बल्कि शिक्षकों के प्रति एक नई सोच भी देगी। दीपमाला ने दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा उठाया है। बता दें कि Uttar Pradesh के Bareilly में एक Teacher दीपमाला One Call One Teacher अभियान शुरु किया.
#Bareilly #PhysicallyChallenged #School
Bareilly Deepmala News, Bareilly Teacher Deepmala, Deepmala Pandey,One Call One Teacher,motivational story, inspirational story, Prime Minister Narendra Modi On Deepmala, Divyang Children News, School Teacher Deepmala, Bareilly News, UP News, Bareilly Education News ,News,National News,Uttar Pradesh news, यूपी न्यूज, उत्तर प्रदेश की खबर, बरेली की शिक्षिका दीपमाला , oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़